कौशाम्बी, मार्च 8 -- कोतवाली क्षेत्र के सैदनपुर गांव की सुनीता देवी पत्नी बोड्डा पासी ने बताया कि करीब 10 माह पहले ग्राम प्रधान से 50 हजार रुपये में उसने जमीन खरीदी थी। इसमें मवेशियों के लिए बाड़ा बनवा रखा है। पीड़िता की मानें तो पिछले दिनों प्रधान ने बाड़ा ध्वस्त कराकर भूमि में कब्जा कर लिया। इसका विरोध करने पर पीड़ित महिला के साथ उसके पति की भी पिटाई की। फर्जी मुकदमे में फंसवा देने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत डीएम से कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...