अमरोहा, मार्च 19 -- ग्राम प्रधान पर किसी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हमले में वह बाल-बाल बच गए। पीड़ित ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव नाजरपुर कलां निवासी राकेश कुमार वर्तमान में ग्राम प्रधान है। सोमवार को वह कताई मिल से गांव अव्वलपुर के रास्ते घर वापस लौट रहे थे। आरोप है कि जैसे ही वह अव्वलपुर और नाजरपुर कलां के बीच तालाब के पास पहुंचे तभी किसी ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी कार में लगी। हमले में वह बाल-बाल बच गए। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पीड़ित ग्राम प्रधान ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...