कौशाम्बी, अक्टूबर 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच करने गए लेखपाल को पश्चिमशरीरा इलाके के बौली ग्राम प्रधान ने फोन कर हत्या की धमकी दी। इससे लेखपाल के साथ उनका पूरा परिवार सहम गया। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के सिंघवल गांव में तैनात लेखपाल महेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिम शरीरा इलाके की चंपहा बाजार मजरा बौली में नवीन परती जमीन है। आईजीआरएस पर शिकायत मिली थी कि इस जमीन में कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। पीड़ित लेखपाल का कहना है कि वह 13 अक्तूबर को शिकायत की जांच करने गए थे। जांच करने के बाद स्पॉट मेमो आदि बनाकर लौट आए। उसी दिन देर शाम बौली ग्राम प्रधान विमल चंद्र ने फोन किया और कब्जेदारों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर हत्या की धमकी दी।...