पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। पीएम पोषण योजनांतर्गत अमरिया ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल भगा मोहम्मदगंज में तिथि भोजन समान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश की ओर से कंपोजिट स्कूल भगा मोहम्मदगंज में पौष्टिक भोजन तैयार कराकर बच्चों को भोजन कराया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। खंड विकास अधिकारी ललौरीखेड़ा ने ग्राम प्रधान ओम प्रकाश और प्रधानाध्यापक खेमपाल सिंह के साथ मिलकर तिथि भोजन कर उसका आनंद लिया। तिथि भोजन करने के बाद खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान के पुनीत कार्य की सराहना की। इस मौके पर शमशाद अहमद, सरोज जायसवाल, लालाराम, हर प्रसाद, सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...