मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- गांव में पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी जान का खतरा बताया है। उन्हें आशंका है कि उनके विरोधी किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। गांव दूधाहेडी के ग्राम प्रधान एवं अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक राठी ने मंसूरपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव में कुछ लोग विरोधी है। उन्हें कुछ सूत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि उक्त विरोधी लोग उन्हें जान से मारने की फिराक में लगे हैं। थानाध्यक्ष सुभाष अत्री का कहना है मामले में जांच पड़ताल एवं पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...