लखीमपुरखीरी, जून 19 -- सम्पूर्णानगर। सम्पूर्णानगर पब्लिक इंटर कालेज मैदान के पास स्थित नाले की खिलाड़ियों के अनुरोध पर ग्राम प्रधान ने जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई कराने का कार्य किया। बुधवार को सुबह सिंगाही खुर्द के ग्राम प्रधान सुरेंद्र कौर के निर्देशन में उनके पुत्र गुरप्रीत सिंह व सचिव जितेंद्र के साथ वार्ड नंबर आठ के ग्राम पंचायत सदस्य जनार्दन चौबे रोजगार सेवक रविंद्र गुप्ता खेल मैदान में पहुंचकर जेसीबी से नाली की सफाई का कार्य शुरू कराया। नाले की सफाई होते देख युवाओं ने ग्राम प्रधान सचिव का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...