मथुरा, मार्च 15 -- थाना अंतर्गत गांव भंकरपुर बसैला में होली के दौरान शुक्रवार को नामजदों पर गांव के प्रधान के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप है। पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। होली त्यौहार पर गुरुवार रात गांव भंकरपुर बसैला प्रधान शिब्बो अपनी पत्नी के साथ गांव में होली पर आये थे। बताते हैं कि इस दौरान प्रधान अपनी पत्नी को गांव छौड़ कर वापस लौट रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में गांव के युवकों ने प्रधान को रोक कर शराब के लिये पैसे मांगने लगे। प्रधान के रुपये देने के इंकार करने पर नामजदों ने प्रधान के साथ गलौज की। इसका विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से प्रधान की कार पर फायरिंग कर दी। इससे प्रधान बाल-बाल बच गए, लेकिन गोलियों के निशान उसकी कार में लग गये। सूचना पर...