मिर्जापुर, मई 28 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद l असवां दुगरहां गाँव की प्रधान 52 वर्षीया सुशीला पांडेय के असामयिक निधन पर क्षेत्र के प्रधानों एवं ब्लाक कर्मियों में शोक की लहर फैल गई। बुधवार को ब्लाक कार्यालय परिसर में पांच मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में वक्ताओं ने गाँव के चहुंमुखी विकास के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बीडीओ रामपाल प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष तिवारी, गुलाम रसूल, विनोद यादव, कुशल चंद्र, दिनेश कुमार, अपेक्षा यादव,शरद सिंह,जगदीश सोनकर,राजेश गौतम,प्रमोद कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...