सिमडेगा, नवम्बर 25 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमिया पंचायत के कदमडीह गांव की प्रधान मुकुल डुंगडुंग की तबियत रविवार की रात अचानक खराब हो गई। प्रमुख बिपिन पंकज मिंज के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक की देखरेख में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि समी आलम, सफीक अंसारी, मो शाहिद, नुवास केरकेट्टा आदि सदर अस्पताल पहुंचे एवं उनका हाल-चाल जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...