गिरडीह, नवम्बर 13 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान एवं मांझी हडाम के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांडेय बीडीओ निसात अंजुम, पैनल अधिवक्ता मुनीलाल टुडू एवं अन्य ने विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य एवं उद्देश्य की जानकारी दिया। पैनल अधिवक्ता मुनीलाल टुडू ने कहा कि विधिक सेवाएं प्राधिकार लोक अदालत,स्थायी लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, फ्रंट कार्यालय, चलंत लोक अदालत समेत अन्य माध्यम से लोगों को कानुनी जागरुकता के साथ लोगों को सुलभ एवं निशुल्क न्याय प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह, दहेज, शिक्षा के साथ एसटी एससी को सरकार की ओर से मिलने वाले योजनाओं की जानकारी दी। बीडीओ निसात अंजुम ने लोगों को प्राधिका...