सिद्धार्थ, जून 28 -- उस्का बाजार। ब्लॉक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ने संबंधित पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों में कमीशन लेने और परेशान करने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत उटिया के ग्राम प्रधान ओंकार, लक्ष्णपुर की माधुरी और सुगही की सुजाता ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर इस संबंधी लिखित शिकायती पत्र डीएम को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में लेन देन संबंधी आडियो भी उपलब्ध होने की बात लिखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...