सिमडेगा, अप्रैल 25 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार और सीओ शंभू राम ने गुरुवार को सात मौजा के ग्राम प्रधानों को सामूहिक वन पट्टा प्रदान किया। मौके पर कौवादरहा, लक्षणपुर, सुखाझरिया, बेंदोसेरा, मंगसपुर ओडगा एवं जोनोदा के ग्राम प्रधान तथा वन समिति अध्यक्षों के बीच सामूहिक वन पट्टा सौंपा गया। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक उमेश ठाकुर, अभय जॉन केरकेट्टा, मो सितारे आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...