घाटशिला, मार्च 13 -- जादूगोड़ा। झारखंड की संस्कृति व सामाजिक व्यवस्था को बचाने के लिए यूसील की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन ने ग्राम प्रधानों के बीच पारम्परिक वाद्य यंत्र का वितरण किया। मौके पर यूसील कॉलोनी नरवा पहाड़ क्लब भवन में समारोह आयोजित की गई जहां हड़तोपा ग्राम प्रधान लालू राम किस्कू, राजदोहा ग्राम प्रधान मांझी यूवराज टुडू, मुर्गाघुटू ग्राम प्रधान उदित कुमार हेंब्रम, कदमा ग्राम प्रधान रहीम हेंब्रम समेत ग्रामीणों को वाद्य यंत्र सौंपे गए। मौके पर जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली, खान प्रबंधन एम के सिंह, प्रबंधक एस हेंब्रम, गाजिया हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...