बागपत, मई 6 -- क्षेत्र के गल्हैता गांव में सोमवार को ग्राम प्रगति संगठन बनाया गया। जिसमे गांव के नौजवान युवाओ ने प्रतिभाग किया। बैठक में संगठन द्वारा गांव के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय एवं योजना बनाई गई। इस अवसर सहीदास, रवि कुमार, मोहित त्यागी, अंकुर गोस्वामी, रिंकू वालिया, संस्कार दीक्षित, अंकित पंघाल, धनेश कश्यप मौजूद रहे। पेपर देने गई छात्रा लापता, परिजनों ने तहरीर दी बिनौली। क्षेत्र के एक गांव से बीए अंतिम वर्ष की छात्रा घर से पेपर देने के लिए बडौत गई थी। उसके बाद जब वह शाम तक घर वापिस नही आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने छात्रा की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। उसके परिजनों को दहशत मे है कि कही उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाये। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की तहरीर थाना बिनौली पर दी है। पुलिस ने पीड़ित के पिता...