हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। ब्लॉक की 230 रिक्त सीटों के लिए 241 नामांकन पत्र बिके, जिनमें से 228 नामांकन पत्र दाखिल हुए। अंतिम दिन 79 नामांकन पत्र खरीदे और जमा किए गए। नामांकन प्रक्रिया के शुरुआती दो दिनों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। बुधवार को केवल 92 और गुरुवार को 70 नामांकन पत्र बिकने से आशंका जताई जा रही थी कि कई सीटें पुन: खाली रह सकती हैं और संभवत: तीसरी बार चुनाव कराने की नौबत भी आ सकती है। एडीओ पंचायत एलएस ग्वाल ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी फील्ड में सक्रिय हुए और ग्राम प्रधानों से संपर्क कर ग्रामीणों को नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रयास का परिणाम अंतिम दिन...