रुद्रपुर, अगस्त 10 -- दिनेशपुर, संवाददाता। नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव जीते युवक की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले सीने में दर्द के चलते उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खटोला ग्रामसभा के वार्ड पांच के नवनिर्वाचित सदस्य 28 वर्षीय धीरज राय पुत्र कालीदार को कुछ दिन पहले सीने में दर्द हुआ था। उन्हें बरेली के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका एक छह साल का बेटा है। पिताजी लकड़ी कटान का काम करते हैं। मौत से परिवार में कोहराम मचा है। गांव के मोक्ष धाम में उनके शव का दाह संस्कार किया गया। विधायक शिव अरोरा, दर्जाधारी उत्तम दत्ता, अमित नारंग, खड़क सिंह कार्की, मुकेश सिंह राणा, नेपाल विश्वास, सुमिलन, सुदर्शन कुमार, संजय कुमार, पुलिन कुमार, विश्वजीत और दीपं...