देवरिया, अप्रैल 25 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सदर विकास खण्ड के एक ग्राम पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने धनउगाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सचिव पर मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर नकल देने के नाम पर पांच-पांच सौ रूपये मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है। विकास खण्ड के करौंदी निवासी प्रमोद गुप्ता, करन बैठा, मनोज मद्धेशिया, जोगिन्दर समेत अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर आरोप लगाया है कि 20-20 दिन लगातार दौड़ाने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा परिवार रजिस्टर का नकल नही दिया जा रहा है। सचिव द्वारा पांच- पांच सौ रूपये की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने डीएम को पत्रक देकर सचिव के तबादले की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...