पीलीभीत, जुलाई 25 -- विकास खंड मरौरी के गांव हिम्मतनगर निवासी भगवानदास पुत्र राम कुमार को पिछले एक वर्ष से दिव्यांग पेंशन न मिलने के बारे में ग्राम पंचायत सचिव आरुषी कुमार ने पेंशन प्रकरण का निस्तारण न किए जाने एवं पेंशन निस्तारण अभियान में रुचि न लेने पर डीएम ने एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में डीपीआरओ रोहित भारती ने ग्राम पंचायत सचिवकएक दिन का वेतन काटते हुए इस प्रकरण के बारे में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...