बलरामपुर, जुलाई 1 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में तैनात ग्राम पंचायत सचिव अजय यादव को पचपेड़वा में तैनात रहने के दौरान चल रही जांच में निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सचिव वर्तमान में विकास खंड श्रीदत्तगंज में कार्यरत थे। खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विकास खण्ड पचपेड़वा में तैनात रहने के दौरान ग्राम पंचायत सचिव अजय यादव के खिलाफ एक वर्ष से विभागीय जांच चल रही थी। उसी दौरान पंचायत सचिव अजय यादव का स्थानांतरण विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में कर दिया गया था। पचपेड़वा विकास खण्ड में चल रही जाच में दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव अजय यादव को विभाग ने निलंबित कर दिया है। विभागीय आदेश मिलने पर उन्हें विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में पंचायत सचिव पद से हटा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...