गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- करंडा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड करंडा में ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह सोमवार को और तेज हो गया। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी/डोंगल) जमा कर दिए। सचिवों ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जयप्रकाश पाण्डेय के समक्ष डीएससी डोंगल सौंपते हुए अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली, बिना संसाधन अतिरिक्त विभागीय कार्य और ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में आ रही लगातार तकनीकी समस्याओं का विरोध दर्ज कराया। सचिवों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की तकनीकी खामियों का समाधान नहीं किया गया है। इससे पंचायत स्तर के शासकीय कार्य बाधित हो रहे हैं और कर्मचारियों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने स...