लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- कुंभी क्षेत्र के ग्राम परसपुर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक अमन अरविंद गिरी ने किया। विधायक ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं और सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि सचिवालय भवन बनने से ग्राम स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी, जिससे ग्रामीणों को अपने कार्य कराने में आसानी होगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा गोला विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा, ग्राम प्रधान शाहिद खान, खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी, जिला पंचायत सदस्य तोहिद खान, पुनीत मिश्रा, पूर्व प्रधान संदीप सिंह, पूर्व प्रधान यूनुस खान, जिला पंचायत सदस्य केसर आलमी सहित क्षेत्र क...