एटा, जून 6 -- ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नगवाई में के विकास कार्यों के गोलमाल की शिकायत करने वाले को पीट दिया गया। यह घटना जांच करने पहुंची टीम के सामने हुई। शिकायतकर्ता सहित कई अन्य घायल हो गए। दूसरे पक्ष की ओर से मारपीट होने की बात कहीं गई है। प्रधान ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम नगवाई निवासी कुलदीप कुमार ने ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में दर्जनों बार शिकायत की गई। जिला स्तर के अधिकारियों ने पांच जून को ग्राम पंचायत में बैठकर जांच की जा रही थी। जांच स्थल पर जांच अधिकारी ने पांच-पांच व्यक्ति बुलाए गए। मौके पर शिकायतकर्ता पक्ष के पांच और ग्राम प्रधान पक्ष के दर्जनों लोग मौजूद थे। शिकायतकर्ता ने शिकायतों को सही बताने के लिए साक्ष्य दिए जा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता...