गंगापार, अगस्त 6 -- एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत छीड़ी में जिला कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज द्वारा जसरा कंपनी के संग वृहद पौधरोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम योजनांतर्गत कार्यक्रम रंजीत सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड, इंद्र नारायण पांडे सहायक जिला कमांडेंट, राजेश कुमार इंस्पेक्टर एवं दिनेश कुमार कंपनी कमांडर एवं जसरा कंपनी के बीओ नागेंद्र कृष्ण पांडेय एवं कंपनी के प्रभारी श्रीकांत शुक्ला एवं पीसी संजय कुमार मिश्रा, देवेंद्र शुक्ला, ग्राम प्रधान सतीश गुप्ता एवं जसरा कंपनी के उपस्थित होमगार्ड के जवानों द्वारा होमगार्ड मुख्यालय के आदेश के अनुसार वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...