प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 28 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के दिलेरगंज गांव निवासी ओम प्रकाश ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह ग्राम पंचायत की कूड़ा गाड़ी चलाता है, 24 फरवरी को सुबह 8 बजे कूड़ा भरकर लौट रहा था। तभी गांव के दो युवकों ने उसे रोकर गाड़ी लहराते हुए क्यों चलाने की बात कही। फिर गालियां देते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ओम प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अरमान, सोनू पठान के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...