विकासनगर, दिसम्बर 15 -- चकराता संवाददाता। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजनू में ग्राम पंचायत की बैठक संपन्न हुई। ग्राम सभा में विभिन्न विभागों पंचायती राज विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रभु राज ने की। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र का समग्र विकास उनका प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में ग्रामीणों के सहयोग से निरंतर काम किया जा रहा है। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, पशुपालन एवं कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों को इन योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सूरत सिंह चौहा...