बांदा, मई 21 -- बांदा। तहसील पैलानी के गांव खप्टिहाकलां के ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। आरोप लगाते हुए बताया कि तत्कालीन लेखपाल ने कब्रिस्तान के नक्शे को बढ़ाकर बिना जिम्मेदार अधिकारी के हस्ताक्षर के ग्राम पंचायत की भूमि को वक्फ संपति में शामिल कर दिया है। ग्रामोद्योग डक्ट, कुम्हार उद्योग व मरघट की सरकारी जमीनों पर दबंग कब्जा किए हैं। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान सुभाष चंद्र गुप्ता, रज्जन प्रसाद शर्मा, हिम्मत सिंह, हरिनाथ सिंह, जर्नादन सिंह, विकास द्विवेदी, गिरजा वर्मा, विवेक विश्वकर्मा, देवीदीन, जगरुप वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...