हरिद्वार, सितम्बर 11 -- श्यामपुर। ग्राम पंचायत भवन आर्य नगर में ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि परिवार रजिस्टर की नकल अब ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से ऑनलाइन मिलेगी। साथ ही समान नागरिक संहिता पंजीकरण, पीआई डाटा, जल जीवन मिशन व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुकेश कुमार ने 13 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक में लेखपाल हरेंद्र रावत, संदीप रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...