अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। गंगीरी ब्लाक के बीडीओ की जांच में ग्राम पंचायत अधिकारी संजय सिंह की लापरवाही मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत अधिकारी को मुख्यालय से अटैच करते अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। गंगीरी क्षेत्र की गोशाला में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो लोग मृत गोवंश को ट्रैक्टर से खींचकर ले जा रहे थे। जिसकी बीडीओ गंगीरी ने जांच की थी। इसके अलावा ऑपरेटर के नाम पर स्टेशनरी का भुगतान, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर भुगतान को अपलोड किए दस्तावेज में भिन्नता मिली है। इसके अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी संजय सिंह द्वारा भुगतान को लेकर कई तरह की अनियमित्ता की गई है। जिसको लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जांच बिजौली के सहायक विकास अधिकारी को दी गई है। ग्राम पंचायत अधिकारी संजय सिंह से लिखित में जवाब मांगा गया...