जहानाबाद, अप्रैल 21 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- दो के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत मे गंदगी वाले स्थल को चिन्हित करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत् सभी ग्राम पंचायत में वार्ड स्तरीय स्वच्छता कर्मी, पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मी, पर्यवेक्षक, जनप्रतिनिधि के सहभागिता से पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु अभियान में हिस्सा लिया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में संध्या चौपाल, सामुहिक श्रमदान के माध्यम से समुदाय को अपने आस-पास स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला स्तर से स्वच्छता से संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्यों की समीक्षा विडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से की जा रही है। इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को जिला स्तर से सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्त...