आजमगढ़, जून 12 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक सभागार में बीडीओ श्वेतांक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बीडीओ श्वेतांक सिंह ने कहा कि जनता से जुड़े मामलों का निस्तारण समय से हो। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कर कार्यालय में अवगत कराएं। गर्मी के मद्देनजर सभी कर्मचारी अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में प्रधानों के सहयोग से पोखरों में जल संचयन कराएं। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गो-आश्रयों को ग्राम पंचायतों से जाने वाली 11 फीसदी धनराशि तत्काल प्रभाव से भेज दी जाए। प्रभारी एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों के म...