शिमला, जनवरी 31 -- हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में आज एक अहम प्रशासनिक बदलाव का दिन है। राज्यभर में पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल आज शनिवार को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही प्रदेश की ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की जिम्मेदारी अब अस्थायी तौर पर प्रशासकों के हाथों में चली जाएगी। सरकार की ओर से प्रशासकों की नियुक्ति को लेकर आज अधिसूचना जारी किए जाने की तैयारी है और एक फरवरी से पंचायतों की सभी शक्तियां प्रशासकों के पास होंगी। इसी बीच पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन भी शुरू हो गया है। जिला उपायुक्त कार्यालय शिमला ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी कर दी है। इससे पहले मसौदा सूची पर दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया ...