चंदौली, दिसम्बर 24 -- चंदौली। अपर जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले की पांचों तहसीलों एवं नौ विकास खंडों के 734 ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में अनन्तिम निर्वाचक नामावली तैयार हो गयी है। उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चंदौली सहित विकास खण्ड अधिकारी कार्यालयों में निरीक्षण के लिये उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति उक्त निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है। यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किये जाने के लिये कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरणों के सम्बन्ध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो उसे 30 दिसंबर तक कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...