हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। वार्ड सदस्यों का निर्वाचन नहीं होने के कारण ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मामले में सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न हुए लगभग 73 दिन हो चुके है, इसके बाद भी सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों का अभी तक गठन नहीं हो पाया है। ग्राम पंचायतों में खुली बैठक न होने से वृद्धा पेंशन, चरित्र प्रमाण पत्र इत्यादि आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सीएम धामी से उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...