फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर खानपुर में ओएसआर (आन सोर्स रेवेन्यू) आधारित प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों को अपनी आय बढ़ाये जाने को जोर दिया गया। इसके लिए तीन जनपदों से आये खंड विकास अधिकारियों और एडीओ को पूरा फार्मूला बताया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव की उपस्थिति में डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज प्रवीणा चौधरी ने प्रशिक्षण में ओएसआर पर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें स्वयं के संसाधन विकसित करें जिससे कि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके। कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्ज, पेयजल संसाधन, दुकान निर्माण और बारात घर से आय अर्जित की जा सकती है और जो आय इसमें अर्जित की जाएगी वह ओएसआर की मद में जमा होगी और इससे गांव के विकास कार्यो को बल मिलेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने कह...