रायबरेली, मई 10 -- ऊंचाहार। ग्राम पंचायत मतरौली में ग्राम न्यायालय की सचल लोक अदालत आयोजित हुई। जिसमें 24 में से सात वादों का निस्तारण किया गया। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर तहसील स्थित ग्राम न्यायालय के ग्राम न्यायाधिकारी परितोष प्रकाश की अध्यक्षता में ग्राम न्यायालय की सचल अदालत लगाई गई। जिसमें ग्राम न्यायाधीश ने वादों की सुनवाई करते हुए गदागंज थाना क्षेत्र के निवासी राजू ठेकेदार के मारपीट वाद, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गांव कल्याणी निवासी दिलीप कुमार के एक्सीडेंट वाद में 1500 रुपए का जुर्माना कर वाद निस्तारित किया। इसी प्रकार थाना डलमऊ निवासी सरजू प्रताप के मारपीट के वाद मेंअर्थ दंड देकर निस्तारित किया। ग्राम न्याय अधिकारी ने 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों से अपने वादों का निस्तारण करवाने की अपील की है। पीएलवी जित...