बस्ती, जुलाई 23 -- रुधौली, हिन्दुस्तान संवाद। भीटारामसेन के पंचायत भवन पर न्याय चला गांव की ओर अभियान के तहत उच्च न्यायालय के निर्देश पर ग्राम न्यायालय द्वारा मोबाइल कोर्ट का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें न्यायाधिकारी आशुतोष शुक्ला ने 12 मामलों को जुर्म के आधार पर निस्तारण किया है। जिसमें 10 मामले चालानी कारवाई से संबंधित था। न्यायाधिकारी द्वारा सुलह-समझौता कर मुकदमे को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। न्यायाधिकारी द्वारा भीटारामसेन निवासिनी शांति देवी के नौ वर्ष पुराने मारपीट के मामले की सुनवाई करते हुए उनके आरोपित बटुकेश्वर प्रसाद, श्यामा देवी की ऊपर अर्थदंड लगाया गया है। इस मौके पर पेशकार सन्तोष त्रिपाठी, फौजदारी लिपिक निशांत चौधरी, अधिवक्ता हरिश्चन्द शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...