लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- मढ़िया घाट। प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का ग्रामीण स्तर पर ही निराकरण करने को लेकर ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चौपाल की अध्यक्षता जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मौके पर करा समस्याओं का ग्रामीण स्तर पर ही निराकरण करने का आदेश है। विकासखंड पसगवां के मैगलगंज के मढिया घाट स्थित नयागांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भारती व ग्राम विकास अधिकारी सरोज कुमार वर्मा के द्वारा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया व प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी कराया गया। साथ ही उपस्थित पंचायत सचिव के द्वारा किसानों से फार्मर आईडी व फैमिली आईडी बनवाने के लिए की भी आग्रह किया गया। चौपाल में मुख्य रूप से आशा, आंगनबाड़ी,...