संभल, सितम्बर 19 -- गांव इटायला माफी के पीएम श्री विद्यालय में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गोरखनाथ भट्ट ने की। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सीडीओ ने गांव की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की गहन समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर उन्हें प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। शिक्षा का स्तर सुधरेगा तो गांव का समग्र विकास संभव होगा। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा को गांव के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत गरीब परिवार समूह बनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए। इसके लिए ज़रूरी है क...