गोंडा, नवम्बर 7 -- बालपुर। ग्राम चौपाल में ब्लाक स्तर पर आये अधिकारियों ने जन शिकायतें सुनी व शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत बालपुर हजारी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बालपुर बाजार में चौपाल आयोजित की गई। जिसमें ब्लाक स्तर पर आए अधिकारियों ने ग्रामवासियों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी बीडीओ/आईएसबी विजय बहादुर सिंह , सचिव राकेश मौर्य, पंचायत सहायक खुशबू मिश्रा, सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी सहित सम्मानित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।। दूधनाथ मिश्र,राम नरेश,दिनेश,पवन, राम दीन,नीलमतिवारी,प्रेमा सोनी,सीताराम,अंजलि तिवारी,स्निग्धा पांडे,मोतीलाल,राम प्रकाश दूबे,सुखदेव,निधई मुकेश शिव कुमार यादव,शिव कुमार मोदनवाल...