आगरा, अगस्त 14 -- शमसाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत मीरपुर के उप ग्राम गढ़ी नवल में वायरल फीवर फैल रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इससे पीड़ित है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया। गांव के लक्ष्मण सिंह ने बताया है कि उनके यहां रक्षाबंधन पर बेटी आई थी। अब बेटी कृष्णा (25), यांचल (डेढ़ वर्ष) प्रियांशी (01), गुड्डी देवी को बुखार आ रहा है। गांव में अन्य लोग भी बीमार हैं। गांव के विनोद एवं माता प्रसाद ने बताया कि गांव में खटमलों का प्रकोप है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीके सोनी ने बताया है कि गांव में 99 मरीज की जांच कर दवा दी गई है। डेंगू एवं मलेरिया की जांच की गई। ग्राम बड़ोवरा कलां में भी डेंगू एवं मलेरिया की जांच की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...