रुद्रपुर, मई 31 -- किच्छा। ग्राम कनकपुर में युवक का शव मिला। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 36 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम राघवनगर मजदूरी करने का काम करता था। शनिवार सायं ग्राम कनकपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पीछे उसका शव पड़ा मिला। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जितेन्द्र के पिता का छह महीने पहले मर्डर हुआ था। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जितेन्द्र नशे का आदी बताया जा रहा है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...