सासाराम, जनवरी 29 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l स्थानीय प्रखंड के सरैया पंचायत के ग्राम कचहरी में किसी भी वाद को ऑनलाइन दाखिल करने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। सरैया पंचायत प्रखंड का पहला पंचायत है जहा पंचायत में कोई भी विवाद होने पर ग्राम कचहरी मे ऑनलाइन के माध्यम से दाखिल कर उसका निपटारा किया जाएगा l ऑनलाइन वाद दाखिल करने कि प्रक्रिया मे पहला वाद को दाखिल किया गया। जिसमें वादी का नाम नीरज पासवान पिता स्व. बेचू पासवान एवं प्रतिवादी बिकाऊ पासवान पिता स्व. नन्हक पासवन दोनों ग्राम सरैया के रूप मे किया गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...