लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी बाहुल्य गांवों में अभियान चलाकर सर्वे किया जाएगा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनजातीय लोगों को मिला है या नहीं इसका सर्वे कराया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आदिवासी गांवों का समग्र विकास करना है। सर्वे के लिए 25 विभागों को लगाया गया है। जनजाति के लोगों को सरकार की आधार कार्ड, आयुष्मान भारत, जनधन खाते, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम उज्जवला योजना, जाति व निवास प्रमाण पत्र, मुद्रा योजना, पेंशन योजनाओं, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम जीवनज्योति बीमा योजना, पीएम सम्मान निधि, मातृ वंदना योजना का लाभ मिला है या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...