लातेहार, अप्रैल 20 -- बेतला प्रतिनिधि । हिन्दुस्तान अखबार में शनिवार को फर्जी दस्तावेजों से की जा रही योजना राशि की निकासी शीर्षक से खबर प्रमुखता से छपने के बाद बेतला पंचायत के अखरा ग्राम में ईसीबी निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसकी जानकारी देते ग्राम अखरा के लाभुक करार मियां ने रोजगार सेवक के आदेश से शनिवार को ईसीबी निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने की बात बताई। वहीं लाभुक करार ने उक्त योजना में किसी भी तरह की मजदूरी राशि निकासी किए जाने की बात से सीधा इनकार किया। इधर खबर छपने के बाद बिना कोई काम किए योजना राशि की निकासी करने वाले आसपास के बिचौलियों में हड़कंप है। यहां बता दें कि बरवाडीह प्रखंड में मनरेगा अधिनियम का पालन कोई भी मनरेगाकर्मी मुनासिब नहीं समझते। जिस कारण प्रखंड में मनरेगा अधिनियम सिर्फ और सिर्फ मजाक बनकर रह गई है।

हिंदी हिन्दुस...