हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- लालकुआं। संवाददाता तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भानदेव, नवाड़, राधा बंगर, हरिपुर बच्ची, कृष्णा नवाड़, गंगापुर और कबड़वाल क्षेत्रों में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ने से ग्रामीण दहशत में हैं। फसल नुकसान और रात के समय सुरक्षा को लेकर किसान लगातार चिंतित हैं। ग्रामीणों के अनुरोध पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के पुत्र एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेमवती नंदन दुर्गापाल ने प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों से बातचीत की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। इस पर दुर्गापाल ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, डीएम ललित मोहन रयाल, डीएफओ यूसी तिवारी से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की। कैलाश बमेटा, केशव दत्त बमेटा, जगदीश बमेटा, चंद्रशेखर बमेटा, नवीन बमेटा, का...