सिमडेगा, मार्च 11 -- बानो, प्रतिनिधि। झामुमो संयोजक प्रमुख अनिल कंडुलना के नेतृत्व में पार्टी पदधारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया। मौके पर संयोजक मंडली द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में संयोजक प्रमुख अनिल कंडुलना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित में लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने की अपील करते हुए जागरुक होने की बात कही। कार्यक्रम में संयोजक सदस्य शफीक खान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्त्ताओं को गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीति व सिद्धांत के बारे में बताते हुए संगठन से जोड़ने की बात कही। मौके पर बिरजो कंडुलना, मो शहीद, फिरोज अली, नोवास केरकेट्टा, किशोर डांग, राजेश टोप्पो, सुधीर डांग, तनवीर हुसैन, अमित बडिंग, अनिल लुगुन, अलोक बारला सहि...