कटिहार, जून 13 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र एक वर्ष से जल जमाव की समस्या से बड़झल्ला पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर दो बुधनगर मुसहरी टोला महादलित परिवार के दर्जनों लोग ग्रामीण सड़क में व्याप्त जल जमाव की समस्या से जूझ रहा है। गुरुवार को महादलित परिवार के दुर्गी देवी, विनय ऋषि, लड्डू ऋषि, चुलबुल ऋषि, सोनू ऋषि, राजू ऋषि, गणेश ऋषि, वंदना देवी सहित दर्जनों ने महादलित ग्रामीण सड़क में जल जमाव की समस्या को दिखाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक उपेक्षा के कारण हम लोग एक वर्ष से जल जमाव की समस्या से ग्रसित हैं। हम लोगों को देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय मुखिया द्वारा जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण सड़क में नाली निर्माण कार्य किया गया। किंतु दो माह के अंदर ही निर्मित नाली निर्माण कार्य ध्वस्त हो गया। जिस कारण हा दलित परिवारों की सम...