सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- पुरनहिया। बसंत जगजीवन वार्ड 6 अंतर्गत मुख्य पथ से बेदौल बाज जाने वाली ग्रामीण सड़क को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। जिसे लेकर अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी व पुलिस अवर निरीक्षक आरती कुमारी के नेतृत्व मे पुलिस बल पहुंचकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस दौरान अतिक्रमण वाले जगह पर बने घर एवं चाहरदिवारी के दीवाल व सीढीओं को जेसीबी से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों द्वारा एक परिवार दायर की गयी थी। जिसके आलोक मे विगत मार्च माह मे ही सरकारी अमीन द्वारा मापी की गयी थी। मापी के दौरान खाता संख्या 654 व खेसरा संख्या 1217,2015 मे बसे लोगों द्वारा सड़क की कुछ हिस्से को अतिक्रमण कर लिये जाने की बात सामने आई। अतिक्रमण करने वालों मे चंदन महतो,हेमंत कुमार,राजेश महतो,छठु ...