गिरडीह, दिसम्बर 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। आदिवासी बाहुल ताराजोरी पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क की स्थिति बदहाल है। झारखंड राज्य अलग हुए 25 वर्ष बीतने को है। वर्षों गुजर जाने के बाद भी ग्रामीण सड़कों की स्थिति यथावत बनी हुई है। ताराजोरी पंचायत के पोषक गांव आदिवासी बाहुल है। इसमें धुमाडीह, सामुडीह, चंदियो फुफंदी, ताराजोरी सहित कई अन्य गांव शामिल है। उक्त गांव आने जाने के लिए धुमाडीह से कटकर ग्रामीण सड़क गुजरी हुई है। ये सड़क सीधे पंचायत सचिवालय को जोडती है। जबकि चपुआडीह से ताराजोरी पंचायत सचिवालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को पक्कीकरण से जोडा गया है ,लेकिन पंचायत के अधिनस्त गांवों को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से कच्ची पगडंडी है। इस पगडंडी से लोगों को आना जाना होता है। वर्षों बीत जाने के बाद भी गांव के सड़क की सूरत नहीं बदली है। स...