भागलपुर, अगस्त 8 -- प्रखंड क्षेत्र में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान को पार कर सकता है। तटवर्ती इलाकों के कई घर बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे सैकड़ों परिवार सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। तिलकपुर ग्रामीण बैंक जाने वाली सड़क और बैंक परिसर जलमग्न हो चुके हैं। तिलकपुर, महेशी, कल्याणपुर, मोतीचक, शाहाबाद जैसे गांवों में जलजमाव की स्थिति है। कन्या मध्य विद्यालय तिलकपुर में पानी घुसने से शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं, जिसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है। गनगनियां पंचायत के दो महादलित टोले और अन्य वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा का पानी एनएच सड़क तक पहुंच गया है, लेकिन ऊंची सड़क के कारण अभी पार नहीं हुआ। सीओ रवि कुमार ने बताया कि गनगनियां और मोतीचक में नाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन अभी राहत कार्य शुरू नहीं हुए ...